India has leveraged its manufacturing capacity to pre-order 600 million doses of potential Covid-19 vaccine and negotiating for another billion doses, says a new global analysis of advance market commitments (AMC) for vaccine candidates against the coronavirus. The total number of these vaccine doses, if they are approved to be utilised in the course of time.
भारत कोरोना वायरस के टीके के क्लीनिकल परीक्षण में प्रगति को लेकर अमेरिकी बायोटेक कंपनी मॉडर्ना के साथ संपर्क में है और कंपनी ने कहा है कि इस टीके ने 94.5 प्रतिशत प्रभाव दिखाया है. मॉडर्ना ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान द्वारा कोविड-19 के खिलाफ टीके- एम आरएनए-1273 के तीसरे चरण के अध्ययन के लिए नियुक्त स्वतंत्र डेटा सुरक्षा निगरानी बोर्ड ने टीके को 94.5 प्रतिशत प्रभावी पाया है.
#CoronavirusVaccine #Moderna #OneindiaHindi